आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पूरा शेड्यूल, तारीखें और वेन्यू

Spread the love

ICC Champions Trophy 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान में होगी, जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के अधिकतर मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होंगे, लेकिन भारत अपने सभी मैच दुबई (UAE) में खेलेगापहला सेमीफाइनल 4 मार्च (दुबई) और दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च (लाहौर) में होगा।

अगर भारत फाइनल में पहुंचता है, तो मैच दुबई में होगा। अगर भारत फाइनल में जगह नहीं बना पाता, तो फाइनल लाहौर में खेला जाएगा।

READ IN ENGLISH CLICK HERE

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Threads Group Join Now

ICC Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025

पूरा मैच शेड्यूल

ग्रुप स्टेज मैच

📍 कराची

  • 19 फरवरी – पाकिस्तान 🆚 न्यूजीलैंड – 2:30 PM IST
  • 21 फरवरी – साउथ अफ्रीका 🆚 अफगानिस्तान – 2:30 PM IST
  • 1 मार्च – इंग्लैंड 🆚 साउथ अफ्रीका – 2:30 PM IST

📍 लाहौर

  • 22 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया 🆚 इंग्लैंड – 2:30 PM IST
  • 28 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया 🆚 अफगानिस्तान – 2:30 PM IST
  • फाइनल (अगर भारत क्वालीफाई नहीं करता)9 मार्च

📍 रावलपिंडी

  • 24 फरवरी – न्यूजीलैंड 🆚 बांग्लादेश – 2:30 PM IST
  • 25 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया 🆚 साउथ अफ्रीका – 2:30 PM IST
  • 27 फरवरी – पाकिस्तान 🆚 बांग्लादेश – 2:30 PM IST

📍 दुबई (UAE) (भारत के मैच और पहला सेमीफाइनल)

  • 20 फरवरी – भारत 🆚 बांग्लादेश – 1:30 PM IST
  • 23 फरवरी – भारत 🆚 पाकिस्तान – 1:30 PM IST
  • 2 मार्च – भारत 🆚 न्यूजीलैंड – 1:30 PM IST
  • 4 मार्चपहला सेमीफाइनल

📍 लाहौर (पाकिस्तान) (दूसरा सेमीफाइनल और फाइनल, अगर भारत बाहर हो जाता है)

  • 5 मार्चदूसरा सेमीफाइनल

मुख्य बातें

भारत अपने सभी मैच दुबई (UAE) में खेलेगा
✅ पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के मैच कराची और रावलपिंडी में होंगे
✅ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के मैच लाहौर और कराची में होंगे
पहला सेमीफाइनल दुबई में, दूसरा लाहौर में होगा
फाइनल भारत के प्रदर्शन पर निर्भर करेगाअगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो दुबई में, नहीं तो लाहौर में होगा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे! 🏏🔥

1 thought on “आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पूरा शेड्यूल, तारीखें और वेन्यू”

Leave a Comment

champions trophy india squad 2025 UPI Payment Without Internet: A Simple Guide